भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आ जाएंगे। लेकिन इसके पहले भाजपा-कांग्रेस दोनों दल सरकार बनाने और उनके उम्मीदवार जीत-हार के समीकरण लगाने में लगे हुए हैं। इस बार सबसे ज्यादा धडक़नें 70 की उम्र पार कर चुके बड़े नेताओं की बढ़ी हुई हैं। इनमें से कई नेता लंबे समय से चुनाव जीतते आ रहे हैं। लेकिन इस बार कड़े चुनावी मुकाबले ने उम्रदराज नेताओं की प्रतिष्ठा के साथ ही राजनीतिक जीवन को दांव पर लगा दिया है। ऐसे में चर्चा है कि यदि 70 साल की उम्र पार कर चुके नेता चुनाव जीते तो जय-जय होगी, वर्ना उनकी हमेशा के लिए राजनीति ही खत्म हो जाएगी। 70 साल की उम्र पार कर चुके भाजपा ने 14 और कांग्रेस ने 9 उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा है।
-भाजपा के 80 साल नागेंद्र सिंह सबसे बुजुर्ग
भाजपा ने 70 साल उम्र पार कर चुके 14 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। इनमें सबसे उम्रदराज 80 साल के नागौद (सतना) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह हैंं। इसके अलावा रीवा जिले के गुढ़ से 79 वर्षीय नागेंद्र सिंह, दमोह से 76 वर्षीय जयंत मलैया, अशोक नगर जिले के चंदेरी से 75 वर्षीय जगन्नाथ सिंह रघुवंशी, होशंगाबाद से 75 वर्षीय सीताशरण शर्मा, अनुपपूर से 73 वर्षीय बिसाहूलाल सिंह, राजगढ़ जिले के खिलचीपुर से 72 वर्षीय हजारीलाल दांगी, नर्मदापुरम की सिवनी मालवा सीट से 72 वर्षीय प्रेमशंकर वर्मा, शहडोल जिले के जैतपुर से 71 वर्षीय जयसिंह मरावी, सागर जिले की रहली सीट से 71 वर्षीय गोपाल भार्गव, जबलपुर जिले के पाटन से 71 वर्षीय अजय विश्नोई, श्योपुर सीट से 71 वर्षीय दुर्गालाल विजय और बालाघाट सीट से 71 वर्षीय गौरीशंकर बिसेन चुनाव मैदान में हैं।
-कांग्रेस में 77 साल नाहटा सबसे उम्रराज
इसी तरह से कांग्रेस ने 70 साल उम्र पार कर चुके 9 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। इनमें सबसे अधिक उम्र के मनासा (नीमच) विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे 77 वर्षीय नरेंद्र नाहटा हैं। उनके बाद छिंदवाड़ा से 76 वर्षीय कमलनाथ, बदनावर से 73 वर्षीय भंवर सिंह शेखावत, अमरपाटन से 73 वर्षीय राजेंद्र कुमार सिंह, होशंगाबाद से 73 वर्षीय गिरिजाशंकर शर्मा, भिंड के लहार से 72 वर्षीय गोविंद सिंह, शिवपुरी की कोलारस सीट से 72 वर्षीय बैजनाथ सिंह, सोनकच्छ सीट से 71 वर्षीय सज्जन सिंह वर्मा और मंदसौर जिले की गरोठ सीट से 71 वर्षीय सुभाष सोजतिया को उम्मीदवार बनाया है।
Post a Comment