कलेक्टर ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर प्रदान की सहयोग राशि

भोपाल । कलेक्टर आशीष सिंह को कलेक्टर कार्यालय में सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सेना के अधिकारियों ने दिवस का प्रतीक ध्वज लगाया। कलेक्टर श्री सिंह ने अपनी ओर से सहयोग राशि तथा दिवस के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
 
उल्लेखनीय है कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सैनिक देश की रक्षा, आंतरिक सुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं में कर्त्तव्य पालन करते हुए वीरगति को प्राप्त हो जाते हैं। इन सैनिकों को स्मरण करने, सम्मान देने तथा देश के नागरिकों द्वारा सैनिकों के प्रति सम्मान भाव प्रकट करने के लिए वर्ष 1949 से प्रतिवर्ष 7 दिसंबर , सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस पर मोटर वाहनों में लगने वाले कार ध्वज तथा प्रतीक ध्वज वितरित करने से संग्रहित राशि से शहीद सैनिकों के आश्रित परिजन, दिव्यांग सैनिकों, पूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण एवं पुनर्वास से संबंधित आर्थिक सहायता योजनाएँ संचालित की जाती हैं।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post