पुलिस से बचने एसयूवी से कर रहा था शराब तस्करी, हुआ गिरफ्तार

भोपाल। बैरसिया पुलिस की शराब एसयूवी वाहन से शराब तस्करी कर रहे एक आरोपी को दबोचते हुए 60 हजार कीमत की शराब जप्त की है। थाना पुलिस ने बताया कि बीते दिन मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की लग्जरी एसयूवी कार से एक व्यक्ति शराब भरकर खेजडा मिश्र जोड से बैरसिया आ रहा हैं। खबर मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल हरकत में आते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए मुखबिर द्वारा बतायी गई सफेद रंग की एसयूवी कार नंबर एमपी 42 सी 5151 को खेजडा मिश्र जोड पर घेराबंदी कर पकड लिया। पूछताछ में कार चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम जगमोहन गुर्जर पिता देवीलाल गुर्जर (28) निवासी ग्राम सनखेडा थाना अहमदपुर जिला सीहोर का होना बताया। कार की तलाशी लेने पर उसमें 15 पेटी देशी शराब रखी मिली। अधिकारियो ने बताया कि
आरोपी जगमोहन गुर्जर के कब्जे से 15 लाख कीमत की एसयूवी कार 22 हजार से अधिक की नगदी और 60 हजार की अवैध शराब सहित 15 लाख से अधिक का माल जप्त किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम का मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया की पकड़ाया गये आरोपी के पूर्व में भी शराब तस्करी के कई मामले बैरसिया, ईंटखेडी और थाना शाहगंज में दर्ज है। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post