रेन बसेरों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

भोपाल।  राजधानी के विभिन्न रेन बसेरे में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 6 दिसंबर को किया गया । रेन बसेरे में रहने वाले लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए यह शिविर देर रात तक संचालित किए गए। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन रेन बसेरा शाहजहानी पार्क एवं रेन बसेरा हमीदिया अस्पताल में किया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, नेत्र रोग, त्वचा रोगों ,नाक कान गला रोगों की जांच कर निशुल्क दवाइयां दी गई । साथ ही लोगों की निशुल्क पैथोलॉजी जांचें भी गई।

स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग भोपाल द्वारा चिकित्सकों नर्सिंग ऑफिसर एवं फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगाई गई है । एक दिवस पूर्व ही मुख्यमंत्री जी द्वारा भोपाल के रेन बसेरों का निरीक्षण कर यहां रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे । इस दौरान कलेक्टर आशीष सिंह भी मुख्यमंत्रीजी के साथ थे। उनके मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैन बसेरा में रुकने वाले हितग्राहियों के जांच और उपचार के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि इस श्रृंखला में आज हमीदिया व यादगार ए शाहजहानी पार्क के रैन बसेरे में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जारी है । अन्य रैन बसेरों में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन जारी रहेगा।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post