किडनी की बीमारी से परेशान लघु उद्योग निगम के रिटायर्ड एमडी ने फांसी लगाई

भोपाल । गांधीनगर थाना इलाके में रहने वाले 74 वर्षीय वृद्व ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक लघु उद्योग निगम के रिटायर्ड एमडी थे, और किडनी की बीमारी से पीड़ीत होने के चलते इन दिनो डायलिसिस करा रहे थे। पुलिस ने बताया की लघु उद्योग निगम से एमडी के पद से रिटायर्ड गिरिजा प्रसाद शर्मा सुविधा विहार कॉलोनी में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। बीती सुबह करीब 10 बजे उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगा ली। परिवार वालो को हादसे की जानकारी काफी देर बाद उस समय लगी जब वह उनके कमरे गये थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए भेजा जहॉ से बाद में शव परिवार वालो को सौंप दिया गया। जॉच टीम ने बताया कि फिलहाल घटनास्थल से ऐसा कोई सुराग नहीं मिला जिससे कारणो का खुलासा हो सके। शुरुआती बातचीत में परिवार वालो ने बताया की गिरिजा प्रसाद की दोनों किडनी फेल हो चुकी थी। और काफी समय से उनका डायलिसिस कराया जा रहा था। अपनी बीमारी को लेकर वह काफी तनाव में रहने लगे थे। घटना वाले दिन भी परिवार वाले उन्हें डायलिसिस के लिये ले जाने की तैयारी में थे, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने फांसी लगा ली। पुलिस का अनुमान है, कि बीमारी के कारण मानसिक तनाव में आकर ही उन्होनें यह कदम उठाया होगा। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post