वाट्सएप पर सवा दो करोड़ रूपये के बिजली बिल

इन्दौर । बिजली कंपनी ने अप्रैल से वाट्सएप पर बिजली बिल देना शुरू किया था। नौ महीने में सवा दो करोड़ के बिजली बिल वाट्सएप पर पहुंचाए गए। इससे न केवल कागज बचा, बल्कि उपभोक्ताओं को जल्दी बिल मिले। उन्हें जमा करने के लिए दस दिन का समय भी मिला। एमडी अमित तोमर बताते हैं कि कंपनी की एनजीबी टीम दो महीने तक जुटी रही, बिल के साथ वाट्सएप पर विधुत नियामक आयोग की उपयोगी जानकारी भी उपभोक्ताओं को भेजी जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post