बाबा साहेब का संविधान इस देश की आत्मा है, हम इसे बदलने नहीं देंगे: अरुण श्रीवास्तव

भोपाल। कांग्रेस के भोपाल लोकसभा उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव ने आज बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा।लिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को सत्ता में बैठे लोग बदलना चाह रहे हैं। ये संविधान नहीं हमारे भारत की आत्मा है। हम इसे बदलने वालों को ही बदल देंगे, आज मिल कर ये शपथ और संकल्प लेने का समय है। बाबा साहेब ने हर वर्ग को अधिकार दिए और अधिकार।मांगने का रास्ता दिखाया है। ये उस रास्ते को ही बंद कर देना चाहते हैं। लोकतंत्र से इस देश को तानाशाही की तरफ ले जाया जा रहा है। हम बाबा साहेब की विरासत को नष्ट नहीं करने देंगे।
श्री अरूण श्रीवास्तव ने आज सुबह बोर्ड आफिस चौराहा, प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, सेकंड स्टॉप आंबेडकर पार्क, आंबेडकर नगर, सुदामा नगर सहित डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post