मेरी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा मुख्यमंत्री शिंदे ने नहीं की है- श्रीकांत शिंदे

कल्याण संसदीय सीट को लेकर भ्रम की स्थिति
कल्याण । कल्याण लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन के उम्मीदवार को लेकर अब तक स्थिति साफ़ नहीं लग रही है. क्योंकि वर्तमान सांसद डॉक्टर श्रीकांत शिंदे ने ये कहकर हलचल मचा दी है कि मेरी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नहीं की है। उनके इस बयान के बाद कई तरह के तर्क दिए जा रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कल्याण लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवारी को लेकर महागठबंधन में असमंजस की बात चल रही थी. आखिरकार 3 दिन पहले भाजपा नेता एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने नागपुर में मीडिया के सामने कल्याण लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के रूप में शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार के रूप में डॉ. श्रीकांत शिंदे के नाम की घोषणा की थी। लेकिन उपमुख्यमंत्री फड़णवीस के ऐलान के बाद अब सांसद श्रीकांत शिंदे ने इस संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए यह कहा कि मेरी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा मुख्यमंत्री शिंदे ने नहीं की है. इससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. आपको बता दें कि कल्याण पूर्व के भाजपा विधायक गणपत गायकवाड़ एवं उनके समर्थक डॉ. श्रीकांत शिंदे की उम्मीदवारी को घोर विरोध कर रहे हैं. संभावना ये भी जताई जा रही है कि इस बार श्रीकांत शिंदे को महागठबंधन में भितराघात का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल इस सीट पर भाजपा अपनी दावेदारी कर रही थी. शायद यही सब वजह है कि अबतक श्रीकांत शिंदे के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post