श्रमिकों तथा किसानों के बीच पहुंचा स्वीप आइकॉन सारिका का मतदाता जागरूकता अभियान

तोलमोल के दें वोट – सारिका घारू
हर एक वोट का वजन बराबर ,समझें इसकी कीमत – सारिका घारू

भोपाल । मतदाता केवल पक्‍के भवनों में ही दिन भर नहीं रहते हैं । अनेक मतदाता दिन में अपनी मजदूरी करते हुये खेत , खलिहानों, अनाज तुलाई केंद्रों, वेयरहाउस आदि में भी दिन बिताते हैं । आने वाले पांच सालों तक के लिये वे अपनी सरकार बनाने योगदान जरूर दें , ये बताने स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू इन दिनों इन वर्ग के मतदाताओं के बीच पहुंच रही है । सारिका ने बताया कि मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे कार्यक्रम में परंपरागत जागरूकता कार्यक्रम से हटकर श्रमिकों,किसानों के बीच पहुचा जा रहा है जो हमारे मतदाताओं का एक बड़ा वर्ग है । कार्यक्रम में वोटिंग मशीन के साथ, वीवीपेट की कार्यप्रणाली को मॉडल की मदद से समझाया जाकर सही प्रक्रिया से मतदान करने की जानकारी दी जा रही है । इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गर्मी को देखते हुये छाया, पीने का पानी , वालेंटियर , महिलाओं , बुजुर्गो एवं दिव्‍यांगो को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी जा रही है ।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post