मतदाता जागरूकता के लिए राइड फोर वोट का आयोजन बुधवार को

भोपाल । जिले में मतदाताओं अपने मताधिकार का उपयोग शत प्रतिशत करने जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर राइड फोर वोट का आयोजन बुधवार, 10 अप्रैल को प्रातः 7 बजे बिट्टन दशहरा मैदान में साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में प्रथम 200 पंजीयन को टी-शर्ट और प्रत्येक को केप दिया जाएगा। साथ ही अन्य सरप्राइज गिफ्ट 50 लकी ड्रॉ मूवी टिकट, बेस्ट फैंसी ट्रेडिशनल ड्रेस, बेस्ट साइकिल कपल्स, बेस्ट साइकिल डेकोरेशन और बेस्ट स्लोगन होगा।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post