आरक्षक ने ईमानदारी की मिशाल पेश, लावारिस मिले नगद एवं जेवरात को महिला को सकुशल लौटाया
भोपाल । थाना अयोध्या नगर में पदस्थ आरक्षक आदित्य ठाकुर को ड्यूटी के दौरान एक लावारिस पर्स मिला, जिस पर आरक्षक आदित्य की नजर पडी। पर्स उठाकर चेक किया जिसमें नगदी 12 हजार रुपये एवं करीब 28 हजार रुपये के जेवरात समेत करीब 40 हजार रुपये का मशरुका मिला। आरक्षक आदित्य ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए थाना प्रभारी को सूचित कर काफी मशक्कत के बाद महिला को ढूंढकर सकुशल महिला कोई पर्स लौटाया। थाना प्रभारी श्री महेश लिलहारे द्वारा आरक्षक आदित्य के कार्य की सराहना करते हुए सम्मानित किया गया।
Post a Comment